बीएनपी न्यूज डेस्क। भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई एवं पद्मश्री भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान पद्मश्री अजीत वाडेकर की स्मृति में दिव्यांगों के T-20 अटल- अजीत मेमोरियल नेशनल दिव्यांग क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ काशी हिंदू विश्वविद्यालय के आईआईटी ग्राउंड पर मुख्य अतिथि श्याम जाजू पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भाजपा ने दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने शुभारंभ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि अद्भुत आयोजन है क्योंकि यह भारत के तीन महान विभूतियों को समर्पित है। महामना पंडित मदन मोहन मालवीय का स्मृति मात्र ही ऊर्जा से भर देता है प्रधानमंत्री दिव्यांगजनों के लिए सदैव संवेदनशील एवं प्रयासरत रहते हैं। उन्होंने कहा कि कल्पना करना आसान है किंतु कल्पना को धरातल पर उतारना कठिन होता है उत्तर प्रदेश दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन दिव्यांग जनों के लिए न केवल कल्पना करता है बल्कि सतत रूप से सराहनीय कार्यक्रम का आयोजन भी करता रहता है
शुभारंभ कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए केशव जालान जी ने कहा कि काशी में सदैव दिव्यांगजनों के उत्थान के लिए प्रयास किए जाते रहे हैं उन्होंने कहा कि दिव्यांगजनों के लिए उनका सहयोग सदैव उपलब्ध रहेगा। उत्तर प्रदेश दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन के महासचिव डॉ उत्तम ओझा ने कहा कि सभी के सहयोग से शीघ्र ही इसी मैदान पर भारत के सभी राज्यों की टीम बुलाकर मैच कराया जाएगा।
उत्तर प्रदेश दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ संजय चौरसिया ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बताया कि एसोसिएशन वाराणसी में एशिया एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के दिव्यांग क्रिकेट टूर्नामेंट कराने की योजना बना रहा है जिसमें सभी के सहयोग की अपेक्षा है।
समापन समारोह में पद्मश्री चंद्रशेखर सिंह, डॉ प्रवेश भारद्वाज, प्रवीण वसानी, डॉ सीमा यादव, डॉ एल बी सिंह खेल प्रभारी आईआईटी मैदान बीएचयू, प्रो संजय श्रीवास्तव, प्रो मृत्युंजय मिश्रा दिव्यांग अधिकारी बीएचयू, सुमित सिंह, डॉ मनोज तिवारी, सुबोध राय, नमिता सिंह, चंद्रकला रावत, श्याम जी, मदन मोहन वर्मा सुबोध राय, प्रदीप राजभर एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन डॉ उत्तम ओझा, अतिथियों का स्वागत डॉ तुलसीदास चेयरमैन एवं अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन डॉ अजय तिवारी ने किया।
आज के पहले लीग मैच में उड़ीसा ने टॉस जीतकर पहले फल्डिंग का फैसला किया। गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवरों में 6 विकेट खोकर कुल 91 रन बनाया। गुजरात की ओर से खेलते हुए आषित ने एक चौके की मदद से 36 गेंद खेल कर कुल 30 रन का योगदान दिया। उड़ीसा की ओर से गेंदबाजी करते हुए राजेश प्रधान ने सबसे अधिक दो विकेट कुल 19 रन खर्च कर के लिए। उड़ीसा की टीम ने 13.5 ओवर खेलकर सात विकेट खोकर मैच जीत लिया। उड़ीसा की ओर से बल्लेबाजी करते हुए बलराम बस्तिया ने 34 बॉल खेलकर 2 चौके की मदद से सबसे अधिक 38 रन का योगदान दिया। गुजरात की ओर से प्रताप गौडा ने 2 ओवर में 13 रन देकर कुल 3 विकेट लिए। गुजरात के आषित ने दो शानदार कैच पकड़ा उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया। उड़ीसा के बलराम बस्तिया को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
दूसरा लीग मैच गुजरात व उत्तर प्रदेश के बीच खेला गया जिसमें गुजरात की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। गुजरात ने 7 विकेट खोकर 84 रन बनाया। दीपेंद्र गांधी ने गुजरात की ओर से सबसे अधिक रन बनाया। उत्तर प्रदेश ने इसके जवाब में 11.2 ओवर में ही 2 विकेट खोकर मैच जीत लिया। उत्तर प्रदेश के विशाल को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया उन्होंने 2 विकेट लिया।
मैच के दौरान स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भारा था उपस्थित जन समूह चौके, छक्के तथा कैच पकड़े जाने पर तालियों की गड़गड़ाहट से खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन कर रहे थे। मैच में राजेश यादव एवं राजकुमार यादव ने अंपायरिंग किया। कमेंट्री के दायित्व का निर्वहन धनंजय यादव तथा स्कोरिंग का काम कृष्णा यादव ने किया।
Discussion about this post