बीएनपी न्यूज डेस्क। पिछले कुछ दिनों से बॉलीवुड जांच एजेंसियों की रडार पर है। आए दिन किसी न किसी फिल्मी कलाकार से पूछताछ हो रही है। फिलहाल सुकेश चंद्रशेखर नाम का ठग सुर्खियों में है। इस नटवरलाल की काली कमाई से बड़े-बड़े गिफ्ट लेने वाली और हवाई सफर करने वाली करीब 15 एक्ट्रेस जांच एजेंसियों के निशाने पर हैं। उनसे पूछताछ के लिए ईडी जल्द ही समन भेजने वाली है।
ईडी के सूत्रों की मानें तो सच का पता लगाने के लिए वह इन एक्ट्रेस और सुकेश को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ करने की तैयारी कर रही है। ईडी के बड़े अधिकारी भी इस केस में जांच कर रहे हैं। सुकेश ने रैनबैक्सी के पूर्व फाउंडर को जेल से बाहर निकालने का झांसा देकर उनके परिवार से 200 करोड़ रुपए की ठगी की है। कहा जा रहा है कि यही पैसा वह फिल्मी कलाकारों पर लुटा रहा था। फिलहाल सुकेश दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है।
सुकेश चंद्रशेखर ने जेल से ही फोन पर कई एक्ट्रेस से कॉन्टैक्ट किया और खुद को बहुत बड़ा आदमी बताकर इन्हें अपने जाल में फंसाया। उन्हें महंगे तोहफे दिए। इनमें महंगी गाड़ी, ज्वेलरी और हवाई यात्रा का खर्च भी शामिल है। दावा है कि इस लालच में चाहत खन्ना, नेहा कपूर और नोरा फतेही ने सुकेश से तिहाड़ में कई बार मुलाकात की। ईडी सूत्रों के अनुसार, अब इन सभी को जल्द पूछताछ के लिए नोटिस भेजा जाएगा।
जैकलीन फर्नांडीज का नाम आ चुका है सामने
कुछ दिन पहले ही एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज को ईडी के अधिकारियों ने विदेश जाते समय हवाई अड्डे पर रोक दिया था। उनसे कहा गया कि वे देश नहीं छोड़ सकतीं, क्योंकि वे मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अहम गवाह हैं। इसके बाद ईडी ने उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया था। जैकलीन पर सुकेश से महंगे तोहफे लेने और उसके पैसे से कई हवाई यात्राएं करने का भी खुलासा हुआ है। जेल सूत्रों की मानें तो सुकेश जैकलीन को एक चॉपर भी बतौर गिप्ट देना चाहता था। इस मामले में नाम सामने आने से जैकलीन की मुश्किलें बढ़ी हुई हैं। दोनों की कई फोटो भी सामने आई हैं।
ईडी कर रही है हर एंगल से मामले में जांच
ईडी इस मामले को बेहद गंभीर तरीके से देख रही है, क्योंकि इस मामले में सुकेश ने गृह मंत्रालय के अधिकारी बनकर और प्रधानमंत्री कार्यालय की पहुंच दिखाकर अनेकों फोन कॉल रैनबैक्सी के मालिक की पत्नी को किए हैं। ऐसे में ED अधिकारी इस मामले में यह भी देख रहे हैं कि क्या कोई अधिकारी वास्तव में सुकेश या किसी के सम्पर्क में रहा है।
अब तक की जांच में पता चला है कि सुकेश एक साल से रैनबैक्सी के पूर्व फाउंडर की पत्नी से फोन के जरिए सम्पर्क कर रहा था। उनके पति को जेल से बाहर निकालने का झांसा देकर उसने 200 करोड़ रुपए ठग लिए।
चार्जशीट के मुताबिक सुकेश चंद्रशेखर ने नोरा फतेही को एक करोड़ रुपए, एक बीएमडब्ल्यू कार और एक आईफोन भी गिफ्ट किया था। चार्जशीट के मुताबिक सुकेश चंद्रशेखर ने नोरा फतेही को एक करोड़ रुपए, एक बीएमडब्ल्यू कार और एक आईफोन भी गिफ्ट किया था।
तिहाड़ जेल में भी कर रहा था मौज-मस्ती
सुकेश ने न केवल फिल्म एक्ट्रेस को अपने जाल में फंसाया, बल्कि तिहाड़ जेल के अधिकारियों को भी अपने झांसे में लिया। उनकी मदद से वह जेल में ऐशोआराम की जिंदगी गुजारता रहा। ईडी सूत्रों की मानें तो जो अभिनेत्रियां सुकेश से तिहाड़ में मिलने आयी थीं, उन्होंने पूछताछ में बताया कि जेल के कमरे में टीवी, फ्रिज, एसी, मोबाइल फोन और आराम के सभी सामान मौजूद थे। यह जेल नियमों के खिलाफ है। ईडी अब तिहाड़ के जेल अधिकारियों से भी पूछताछ की तैयारी भी कर रही है।
ईडी के पास कई अहम सबूत
ईडी के पास इन फिल्मी सितारों के फोन कॉल की डीटेल के अलावा वॉट्सऐप पर हुई चैट का ब्यौरा मौजूद है। उसी के आधार पर जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है, ताकि जरूरत पड़ने पर सुकेश को सामने बैठा कर भी पुछताछ की जा सके।
इजराइल के नंबर से करता था बात
सुकेश का दिमाग कितना शातिर है, इसका अंदाजा इसी बात से लग जाता है कि उसने फिल्मी सितारों से लेकर रैनबैक्सी के पूर्व फाउंडर के परिवार से सम्पर्क करने के लिए इजराइल के नंबर का इस्तेमाल किया। ऐसा करने के पीछे क्या कारण हैं और जेल के अंदर उसे वह नंबर कहां से मिला, इस पर भी दिल्ली पुलिस अलग से जांच कर रही है। दिल्ली पुलिस की जांच में ये भी पता चला है कि जेल में ऐशोआराम बदले सुकेश से जेल अधिकारियों ने 20 करोड़ रुपए की मोटी रकम ली थी।
रोहिणी जेल के वार्ड नंबर तीन और बैरक नंबर 204 में इस वक्त देश का सबसे बड़ा ठग या सबसे नटवरलाल कहिए सुकेश चंद्रशेखर बंद है। पिछले करीब एक साल से। ठग-ए-आजम को बाकायदा जेल के अंदर एक पूरा बैरक ही अलग से दे दिया गया है। इसके बैरक में पर्दे डाले गए हैं। दरअसल एक वक्त में तिहाड़ ने कहा था कि सुकेश पर नजर रखने के लिए उसके बैरक के इर्द-गिर्द 55 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। अब कैमरों को छुपाना और ढकना था। लिहाजा पर्दे, तौलिए, कपड़े यहां तक कि पानी के बोतल तक से कैमरों को ढक दिया गया. ताकि पर्दे के पीछे से सुकेश अपना धंधा आसानी और आजादी से चलाता रहे।
Discussion about this post