BNP NEWS DESK। hanuman chalisa वक्फ बोर्ड के बेईमानी और भूमि पर कब्जे से सिर्फ तमिलनाडु के किसान ही परेशान नही है बल्कि सैकड़ों साल पुराने राजर्षि का विद्या मंदिर भी इसकी चपेट में आ गया है। हाल में वक्फ बोर्ड ने यूपी कालेज की जमीन पर दावा ठोका और कॉलेज के अंदर अवैध रूप से मजार को मस्जिद में तब्दील कर दिया। रोजाना नमाजियों की संख्या बढाकर अपनी ताकत दिखाने के लिए मुस्लिम समाज के लोग दूर दूर से आकर नमाज पढ़ने लगे।
यूपी कालेज के हजारो छात्रों के समर्थन में पूर्व छात्र भी पहुंचे
hanuman chalisa छात्रों से कुछ विवाद हुआ लेकिन पुलिस प्रशासन ने छात्रों को ही समझाकर मामले को शांत करा दिया। इसी बीच ज्ञानवापी के पैरोकार भी यूपी कालेज में पहुंचकर नमाजियों का समर्थन करने लगे। वक्फ बोर्ड के अवैध दावे और यूपी कालेज के अंदर अवैध मस्जिद से नाराज छात्रों ने एलान कर दिया कि मंगलवार को हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे ।
इसकी सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन चौकन्ना हो गया। यूपी कालेज के हजारो छात्रों के समर्थन में पूर्व छात्र भी पहुंचे और वक्फ बोर्ड के विरोध में सड़क पर उतर आए।
हनुमान चालीसा का पाठ करने के लिए छात्रों का आह्वान
छात्रों का नेतृत्व कर रहे छात्र संघ अध्यक्ष सुधीर सिंह एवं पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष एवं युवा परिषद के प्रदेश प्रमुख विवेकानंद सिंह युवाओं को लेकर मजार के गेट की ओर बढ़े और हनुमान चालीसा का पाठ करने के लिए छात्रों का आह्वान किया। तब तक पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर कैंट एसीपी विदुश सक्सेना के नेतृत्व में पुलिस दल दोनों नेताओं को गिरफ्तार करने के लिए आगे बढ़ी। पुलिस के साथ छात्र जूझने लगे। धक्का मुक्की के बाद जब युवा परिषद के प्रदेश प्रमुख ने छात्रों का आह्वान किया कि वे शांति बनाये रखे। तब जाकर नेताओ को पुलिस गिरफ्तार कर पाई। hanuman chalisa
सामाजिक कार्यकर्त्ताओं का दल पुलिस लाइन पहुचा
पुलिस गिरफ्तार कर छात्र नेताओं को पुलिस लाइन ले आयी। इसकी सूचना जंगल मे आग की तरह फैल गयी। युवा परिषद के प्रदेश प्रमुख विवेकानंद सिंह की गिरफ्तारी की सूचना पर सामाजिक कार्यकर्त्ताओं का दल पुलिस लाइन पहुच गया। पातालपुरी मठ के पीठाधीश्वर महंत बालक दास ने अधिकारियों से बात की और गिरफ्तार नेताओ को तत्काल रिहा करने को कहा।
युवा परिषद के प्रदेश प्रमुख विवेकानंद सिंह की गिरफ्तारी की वजह से सामाजिक संगठनों का फोन लखनऊ से नई दिल्ली तक आने जाने लगा। महंत बालक दास महाराज पुलिस लाइन पहुंच गए। विवेकानंद समेत अन्य यूपी कालेज के छात्र नेताओं से मुलाकात की। पुलिस अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि इन्हें निजी मुचलके पर रिहा कर दिया जाएगा।
इस पूरे प्रकरण पर महंत बालक दास ने कहा कि यूपी कालेज के छात्रों की मांग जायज है। विद्या के मन्दिर को वक्फ बोर्ड अगर हड़पने का रत्ती मात्र भी प्रयास करेगा तो उसे साधुसंतों के तीव्र विरोध का सामना करना पड़ेगा। जुमे के दिन संत भी पहुंचेंगे,अगर हनुमान चालीसा रोकी गयी तो किसी कीमत पर नमाज नहीं होनी चाहिए। अगर छात्रों को कुछ हुआ तो बनारस शांत नहीं रहेगा। यह धर्म का मामला है। इस पर हमारी नजर है। hanuman chalisa
देखना ये है कि आज बड़े बवाल को पुलिस ने सूझ बूझ से टाल दिया अब जुमे के दिन क्या होगा? क्योकि छात्रों ने ऐलान कर दिया है कि अब कालेज परिसर में कोई नमाज नहीं होगी।
राजर्षि की कर्म भूमि पर किसी वक्फ बोर्ड ने आंख उठाकर देखा तो अनर्थ हो जाएगा
यूपी कालेज के पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष एवं युवा परिषद के प्रदेश प्रमुख विवेकानंद सिंह ने कहा कि ” राजर्षि की कर्म भूमि पर किसी वक्फ बोर्ड ने आंख उठाकर देखा तो अनर्थ हो जाएगा। हम शांति वार्ता के लिए तैयार है लेकिन साक्ष्यों के आधार पर।शिक्षा के मन्दिर में अधर्म नही होने देंगे । यूपी कालेज नही अब आसपास के मजारों के नाम पर जो अतिक्रमण किया गया है उसकी भी जांच हो । प्रशासन यह तय कर ले कि अब कोई बाहरी यूपी कालेज के परिसर में नही जाएगा। शांति न्याय पर आधारित हो।
यूपी कालेज के छात्र संघ अध्यक्ष सुधीर सिंह ने कहा कि ” वक्फ बोर्ड से सीधे जंग का समय आ गया है। वक्फ बोर्ड भारत का संगठित भू माफिया है। अब जुमे के दिन देखेंगे अगर कुछ नही गड़बड़ हुआ या कोई भी प्रवेश किया तो तीव्र विरोध होगा । राजर्षि के कर्ज चुकाने के अवसर आ गया है । ये कोई न सोचें कि वक्फ बोर्ड से हम डरने वाले है। अब तो पूरे बनारस में वक्फ बोर्ड के अवैध कब्जों की जॉच होगी।
Discussion about this post