BNP NEWS DESK। Kashi sansad competitions काशी सांसद प्रतियोगिताएं शुक्रवार से शुरू हो रही हैं। सबसे पहले काशी सांसद स्केचिंग, पेंटिंग व फोटोग्राफी प्रतियोगिताएं होंगी। ये तीनों प्रतियोगिताएं 10 नवंबर तक चलेंगी। इस प्रतियोगिता में 18 वर्ष से ऊपर के लोग प्रतिभाग कर सकेंगे। आनलाइन राउंड 25 अक्टूबर से पांच नवंबर तक व आफलाइन राउंड आठ से दस नवंबर तक निर्धारित है।
इसी क्रम में काशी सांसद सांस्कृतिक महोत्सव 23 नवंबर से दस दिसंबर तक, काशी सांसद ज्ञान महोत्सव दस दिसंबर से 24 दिसंबर तक व सबसे बड़ी प्रतियोगिता सांसद खेल प्रतियोगिता चार नवंबर से बीस दिसंबर तक आयोजित होगी। दो दिवसीय काशी सांसद रोजगार मेला चार व पांच जनवरी को निर्धारित है।
काशी सांसद टूरिस्ट गाडइ प्रतियोगिता दस जनवरी से 25 जनवरी तक होगी। इन प्रतियोगिताओं के लिए नोडल अधिकारी की तैनाती पहले की जिलाधिकारी के आदेश के क्रम में की जा चुकी है। इन समस्त प्रतियोगिताओं के लिए अब तक 1.15 लाख से अधिक लोगों ने पंजीकरण कराया है।
खेलकूद में अब तक सर्वाधिक 69,000 हुआ पंजीकरण
सांसद प्रतियोगिता के लिए जनपद में 15 अक्टूबर से ही आनलाइन पंजीकरण प्रारंभ है। यह प्रतियोगिताएं जोन, पंचायतवार व ब्लाकवार आयोजित होनी है। सांसद खेल प्रतियोगिता में अब तक 69,530 पंजीकरण हुआ है। इसी प्रकार पेंटिंग प्रतियोगिता में अब तक 6380, स्केचिंग प्रतियोगिता में 8639, फोटोग्राफी में 1654, सांसद ज्ञान प्रतियोगिता में 21195, सांस्कृतिक महोत्सव में 8549 लोगों ने पंजीकरण कराया है। पंजीकरण खेल प्रारंभ होने के दौरान तक चलेंगे।
सांसद प्रतियोगिताएं आठ क्षेत्र में
सांसद प्रतियोगिता में आदमपुर, दशाश्वमेध, वरुणापार, कोतवाली व भेलूपुर जोन के अलावा ब्लाक आराजीलाइन, काशी विद्यापीठ व सेवापुरी ब्लाक में ही आयोजित होंगे।
अवार्ड, सर्टिफिकेट भी मिलेंगे, पीएम से भी मिलने का मौका
सांसद प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी श्रेणी के लोगों को आनलाइन सर्टिफिकेट मिलेगा। इसके अलावा इस प्रतियोगिता में जिलेस्तर पर विजेताओं को अवार्ड मिलेगा तो वहीं विजेताओं को पीएम के आगमन के दौरान मिलने का मौका भी मिल सकता है।
प्रधानमंत्री ने हाल ही में सिगरा स्टेडियम के स्पोर्ट्स कांप्लेक्स के लोकार्पण के दौरान सांसद प्रतियोगिताओं को जिक्र किया था। पिछली बार सांसद खेल प्रतियोगिता में लगभग दो लाख युवाओं ने भातीदारी की थी। यह एक रिकार्ड भी जिले के नाम दर्ज किया गया था। पीएम चुनिंदा विजेताओं को अपने हाथों से पुरस्कृत भी किए थे।
The Review
Kashi sansad competitions
काशी सांसद स्केचिंग, पेंटिंग व फोटोग्राफी प्रतियोगिताएं होंगी। ये तीनों प्रतियोगिताएं 10 नवंबर तक चलेंगी।
Discussion about this post