BNP NEWS DESK। MAA VINDHYAWASINI DHAM शारदीय नवरात्र के प्रथम दिन गुरुवार को मां विंध्यवासिनी के दरबार में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। श्रद्धालु रात में ही विंध्याचल में कतारबद्ध हो गए थे। भोर में भव्य मंगला आरती के बाद जैसे ही मंदिर का कपाट खुला, दर्शन-पूजन का दौर आरंभ हो गया।
MAA VINDHYAWASINI DHAM दोपहर 11 बजे तक करीब दो लाख श्रद्धालु मां विंध्यवासिनी मंदिर में मत्था टेक चुके थे। पूरा मेला क्षेत्र को 250 कैमरों के जरिए निगरानी की जा रही है।
जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन व पुलिस अधीक्षक अभिनंदन की ओर से खुद मेले की तैयारियों का जायजा लिया जा रहा है। सुबह मंगला आरती के साथ ही मां विंध्यवासिनी का धाम खुलने के साथ ही आस्था की कतार दूर-दूर तक लग गई।
भक्तों के लिए सजे विंध्य धाम में पहली बार दर्शन पूजन का अनुभव शारदीय नवरात्र में हो रहा है। MAA VINDHYAWASINI DHAM
भक्त नव्य-भव्य विंध्यधाम में मत्था टेककर सुख-समृद्धि की कामना कर रहे हैं। मां विंध्यवासिनी माता मंदिर के परिक्रमा पथ परकोटा की छत पर साधक अनुष्ठान में तल्लीन रहे तो मुंडन संस्कार भी हो रहा है।
माला-फूल, नारियल-चुनरी और प्रसाद लिए विंध्यधाम में पहुंचने के बाद श्रद्धाभाव से भक्त शीश झुका रहे हैं। श्रद्धालु लंबी-लंबी लाइनों में लगकर हाथों में नारियल-चुनरी लेकर मां विंध्यवासिनी का दर्शन करने पहुंच रहे हैं।
पूरा मेला क्षेत्र को तीन सुपर जोन, 10 जोन व 21 सेक्टर में बांटा, मजिस्ट्रेटों की कड़ी निगरानी
पूरा मेला क्षेत्र को तीन सुपर जोन, 10 जोन व 21 सेक्टर में बांट दिया गया है। यही नहीं, यहां जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट कड़ी निगरानी भी कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ भीड़ इतनी ज्यादा है कि ज्यादातर श्रद्धालु झांकी दर्शन कर ही बाहर निकल जाए
जिन्होंने गर्भ गृह में पहुंचकर दर्शन-पूजन किया उन्हें कड़ी मशक्कत के बाद मां का दर्शन हो पाया। फिर भी श्रद्धालु मां की एक झलक पाने को बेताब दिख रहे हैं।
The Review
MAA VINDHYAWASINI DHAM
शारदीय नवरात्र के प्रथम दिन गुरुवार को मां विंध्यवासिनी के दरबार में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी।
Discussion about this post