BNP NEWS DESK। Baba Lat Bhairav काशी के न्यायाधीश अनादिकालेश्वर बाबा श्री कपाल भैरव प्रसिद्ध लाट भैरव जी के भाल पर 15 सितंबर को तिलक लगेगा। इसी के साथ तीन दिवसीय वैवाहिक कार्यक्रम की शुरुआत हो जायेगी। 17 को बाबा का बारात निकलेगा।
17 को दोपहर 3 बजे इन्ना माई की गली से निकलेगी बारात
Baba Lat Bhairav श्री कपाल भैरव अथवा लाट भैरव प्रबंधक समिति के मीडिया प्रभारी शिवम अग्रहरि ने बताया कि तिलक शोभायात्रा शाम 5 बजे कज्जाकपुरा स्थित मंदिर प्रांगण से विशेश्वरगंज सब्जी मंडी स्थित मां शीतल माता मंदिर के लिए प्रस्थान करेगी। 17 को दोपहर 3 बजे इन्ना माई की गली से बारात निकलेगी। 18 सितंबर को बाबा श्री खिचड़ी का भोग अर्पित किया जाएगा।
लाट भैरव के विवाहोत्सव
गत दिनों नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने कज्जाकपुरा स्थित लाट भैरव मेला परिसर का निरीक्षण किया।शहर दक्षिणी के विधायक पूर्व मंत्री डा नीलकंठ तिवारी के निर्देश पर नगर आयुक्त ने नगर निगम के अधिकारीयों संग बाबा श्री कपाल भैरव प्रसिद्ध लाट भैरव के विवाहोत्सव के दृष्टिगत किए गए। Baba Lat Bhairav
आवश्यक दौरे के दौरान मेला परिसर अंतर्गत मुख्य मार्ग, लाट भैरव तालाब, मंदिर के फर्श, भैरवी कूप, मंदिर के पीछे ख़ाली पड़े स्थानों पर हुए अतिक्रमण को देखा व संबंधित अधिकारीयों को तत्काल समस्याओं के निस्तारण हेतु आवश्यक निर्देश दिया।
18 को खिचड़ी भंडारे का आयोजन
श्री कपाल भैरव अथवा लाट भैरव प्रबंधक समिति के अध्यक्ष रोहित जायसवाल पार्षद ने बताया कि 15 सितंबर को तिलक, 17 को विवाहोत्सव व 18 को खिचड़ी भंडारे का आयोजन किया जाएगा।
अयोजन के पूर्व तय समय में सभी समस्याओं का निस्तारण हो जाए। ताकि कार्यक्रम पूरी भव्यता के साथ सम्पन्न किया जा सके। इस दौरान उपाध्यक्ष बसंत सिंह राठौर, प्रधानमंत्री छोटेलाल जायसवाल, कोषाध्यक्ष छोटन केशरी, मंत्री मुन्ना लाल यादव, पार्षद सुरेश चौरसिया, पार्षद विजय सोनकर, नंद लाल प्रजापति, आचार्य रविंद्र त्रिपाठी, बच्चे लाल बिंद, मीडिया प्रभारी शिवम अग्रहरि, अमर यादव, गोपाल यादव, संदीप सिंह, मुकेश वर्मा, संतोष साहू, नवीन, विनोद, सुशील, हिमांशु, संजय, आलोक आदि रहे।
The Review
Baba Lat Bhairav
काशी के न्यायाधीश अनादिकालेश्वर बाबा श्री कपाल भैरव प्रसिद्ध लाट भैरव जी के भाल पर 15 सितंबर को तिलक लगेगा।
Discussion about this post