BNP news desk। tree planting आज दिनांक 28 जुलाई 2024 को सावन माह के द्वितीय रविवार पर न्यू बनारस कैमरा सोसाइटी के द्वारा वाराणसी के प्यारेलाल इंटर कॉलेज, सथवा, सारनाथ एवं एक्सीलेंट कान्वेंट स्कूल, दौलतपुर में वृक्षारोपण का कार्यक्रम वन विभाग के सौजन्य से किया गया l
tree planting विगत कई वर्षों से न्यू बनारस कैमरा सोसाइटी सावन माह के प्रत्येक रविवार के अवसर पर वृक्षारोपण का कार्यक्रम ‘ वृक्ष लगाओ, ऑक्सीजन बढ़ाओ, जीवन बचाओ’ अभियान के तहत करती चली आ रही है l
सोसाइटी के अध्यक्ष श्री त्विशंपति हुदाती ‘दादा’ ने वृक्षारोपण के प्रति विद्यालय के छात्रों एवं अध्यापक को जागरूक किया एवं कहा ग्लोबल वार्मिंग मानव जीवन के लिए एक बहुत बड़ी समस्या बन चुका है जिससे निजात पाने का सिर्फ एक ही उपाय है वृक्षारोपण वृक्ष रहेंगे तभी मानव जीवन इस धरती पर बना रहेगा l तथा वृक्ष से ही पर्यावरण का संतुलन बना रहता है इसकी रक्षा करें सुरक्षा करें l
न्यू बनारस कैमरा सोसाइटी पौधरोपण का कार्यक्रम मैं इस बार वाराणसी परिछेत्र में लगभग 1100 पेड़ विभिन्न जगह पर लगाने के संकल्प को साथ लेकर चल रही है जिसमें अब तक 400 पेड़ लगाए जा चुके हैं एवं सावन माह के अंत तक इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए अग्रसर भी है l tree planting
कार्यक्रम में प्रमुख तौर पर उपस्थित रहे संजय चक्रवर्ती, अजय पांडे, सूर्यकांत, विवेक, अरविंद सिंह, आदेश श्रीवास्तव, मुन्ना जी, सतीश एवं स्थानीय सदस्य गण l
Discussion about this post