BNP news desk । Srikashi Vishwanath Temple सावन के सोमवार को श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में दैनिक पास निरस्त रहेंगे और बाबा का स्पर्श दर्शन पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगा। श्रद्धालुओं को मंदिर परिसर में लाकर की सुविधा भी नहीं मिलेगी। यह निर्णय बुधवार को डीसीपी सुरक्षा सूर्यकांत त्रिपाठी ने पिनाक भवन में अफसरों के साथ बैठक में लिया। इस दौरान सावन में काशी विश्वनाथ मंदिर में सुरक्षा की रणनीति बनाई गई।
Srikashi Vishwanath Temple बैठक में उन्होंने कहा कि सावन में श्रद्धालुओं को सुगमता पूर्वक दर्शन-पूजन कराने के लिए मजबूत बैरिकेडिंग एवं जिग-जैग की व्यवस्था की जाएगी। पेयजल व छाया के पुख्ता इंतजाम होंगे।
रविवार आधी रात के बाद से नो व्हीकल जोन
सोमवार को होने वाली भक्तों की भीड़ को देखते हुए सावन माह में रविवार को आधी रात के बाद से मैदागिन-गोदौलिया मार्ग नो व्हीकल जोन रहेगा। यह व्यवस्था प्रदोष, शिवरात्रि आदि पर्वों पर भी बरकरार रहेगी। विश्वनाथ परिसर में आपात चिकित्सा, खोया-पाया केंद्र, पुलिस सहायता केंद्र, लाऊडहेलर की व्यवस्था रहेगी।
मंदिर में प्रवेश से लेकर निकासी तक में श्रद्धालुओं की सहूलियत के लिए साइनेज बोर्ड की व्यवस्था रहेगी। गणमान्य व्यक्तियों के लिए निश्चित समयावधि में प्रोटोकाल दर्शन-पूजन की व्यवस्था रहेगी।
एडीसीपी सुरक्षा ममता रानी ने बताया कि सोमवार को भीड़ ज्यादा होगी, इसलिए श्रद्धालु बैग, मोबाइल फोन, मोबाइल एसेसरीज आदि प्रतिबंधित सामग्री लेकर दर्शन नहीं कर सकेंगे। पूजा सामग्री में माला, फूल, प्रसाद, गंगाजल एवं दूध के अतिरिक्त कोई भी सामग्री पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगी।
The Review
Srikashi Vishwanath Temple
सावन के सोमवार को श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में दैनिक पास निरस्त रहेंगे और बाबा का स्पर्श दर्शन पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगा। श्
Discussion about this post