BNP NEWS DESK। Pt Santosh Nahar कला प्रकाश तथा शंकरा आर्ट्स फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार शाम “बैठक” सांगीतिक कार्यक्रम भेलूपुर स्थित शंकरा भवन में आयोजित किया गया।
दिल्ली से आए वरिष्ठ कलाकार पं संतोष नाहर ने इस कार्यक्रम में वायलिन वादन प्रस्तुत किया। उन्होंने राग किरवानी में आलाप से अपनी प्रस्तुति का प्रारम्भ किया। इसके बाद इसी राग में विलम्बित एवं द्रुत गत की बेहतरीन प्रस्तुति से श्रोताओं को आनन्दित किया। धुन प्रस्तुत कर आपने कार्यक्रम का समापन किया। तबले पर पं ललित कुमार ने उत्तम संगत की।
कलाकारों का स्वागत डॉ कमला शंकर एवं श्री अशोक कपूर ने किया। संयोजन डॉ आशीष जायसवाल एवं कार्यक्रम संचालन डॉ अनुराधा रतूड़ी ने किया। कार्यक्रम में पं रबिंद्र नारायण गोस्वामी, प्रो वी बालाजी, प्रो शारदा वेलंकर, पं कृष्णकान्त शर्मा, डॉ स्वरवंदना शर्मा, डॉ सुचरिता गुप्ता, पं देवव्रत मिश्र, पं अनूप मिश्र, डॉ अभिजीत दीक्षित, डॉ राजेश गौतम आदि अनेक कलाकार एवं विद्वान उपस्थित रहे। इस मौके पर पद्म भूषण पं साजन मिश्र भी उपस्थित रहे।
The Review
Pt Santosh Nahar
कला प्रकाश तथा शंकरा आर्ट्स फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार शाम "बैठक" सांगीतिक कार्यक्रम भेलूपुर स्थित शंकरा भवन में आयोजित किया गया।
Discussion about this post