BNP NEWS DESK । Narendra Modi प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार की शाम साढ़े पांच बजे बाबतपुर एयरपोर्ट से संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित ‘नारी शक्ति संवाद’ कार्यक्रम में वह शामिल होने पहुंचे। इस दौरान लगभग 25,000 महिलाओं को उन्होंने संबोधित किया।
Narendra Modi पीएम नरेन्द्र मोदी बोले- नम: पार्वती पतये हर-हर महादेव। काशी में राजपाठ बाबा विश्वनाथ का है। लेकिन व्यवस्था माता अन्नपूर्णा ही चलाती हैं। ई पहली बार ह जब हम काशी क नामांकन अपने मायके में बिना मां के करले हई। मां गंगा ही हमार माई हईं।
मैने कहा था कि मां गंगा ने पहले मुझे काशी बुलाया था अब मां गंगा ने गोद ले लिया है। इस आयोजन में कितनी मातृ शक्ति की मौजूदगी अभिभूत कर रही है। आप सभी समय निकालकर आईं आपका बहुत आभारी हूं। साथियों पार्टी के प्रचार में कितना भी व्यस्त होता हूं लेकिन बनारस को लेकर निश्चिंत रहता हूं। Narendra Modi
मेरा लंबे समय का अनुभव है कि मेरी सलाह आपके काम आएगी
क्योंकि सबकुछ आप ही संभाले रहते हैं। सबसे पहले कहूंगा कि गर्मी में अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें अधिकाधिक लोगों के बीच गांवों बूथ तक जाना होता है। मेरा सुझाव है पानी खूब पीजिए। पानी हमेशा रखें और बिना खाए घर से न निकलें। मेरा लंबे समय का अनुभव है कि मेरी सलाह आपके काम आएगी। बीते दस साल में पहली बार सरकार की नीतियों से लेकर निर्णय के केंद्र में महिलाएं आईं। लेकिन भारत की सक्सेज स्टोरी का महान फैक्टर है। Narendra Modi
इंडी गठबंधन की मानसिकता महिला विरोधी
बताइए आपके बिना घर नहीं चलता तो देश आपके बिना कैसे चल जाता। यह साठ वर्षों तक कांग्रेस सरकार को समझ नहीं आई। कांग्रेस-सपा ने महिलाओं को उपेक्षा और असुरक्षा दी। इंडी गठबंधन की मानसिकता महिला विरोधी है। इंडी वाले महिला आरक्षण का विरोध करते हैं महिलाओं का जीना दूभर हो जाता है। बनारस के लोग यूपी बिहार दोनों में रहे हैं, परिचित हैं। Narendra Modi
सपा के लड़के गलती करके दिखाएं योगी सरकार बुरा हाल कर देगी
बहन बेटियों का घर से निकलना मुश्किल था, शिक्षा के बिना बेटियों को घर बैठना पड़ता था। बेशर्मी से कहते थे लडकों से गलती हो जाती है। सपा के लड़के गलती करके दिखाएं योगी सरकार बुरा हाल कर देगी। पहली बार केंद्र में ऐसी सरकार आई है जिसने महिलाओं के सम्मान की चिंता की है। Narendra Modi
चार करोड से अधिक घर बनाए
मजाक उड़ाते थे मोदी टायलेट बनाता है। मैने करोड़ों माताओं के लिए इज्जतघर बनाया है। बहन बेटियों की जरूरत पता है। गरीब से गरीब के लिए बैंक में खाते खुलवाए वो भी एक रुपये खर्च के बिना। उन्हें जो भी पैसा मिले सुरक्षित मिले। चार करोड से अधिक घर बनाए। रिजस्ट्री महिलाओं के नाम कराई ताकि करोडों महिजाएं मालकिन बनें। महिलाएं मालिकन बन रही हैं।
इससे नारी शक्ति को नया आत्मसम्मान विश्वास मिला यही मिशन यही सोच है। कांग्रेस सरकारों की पहचान एक गाने से खूब होती है- महंगाई डायन खाए जात है। कांग्रेस आई महंगाई लाई। कांग्रेस सरकार रही होती तो रसोई का बजट दोगुना-तीन गुना हो जाती। यह गरीब का बेटा मोदी है लगातार प्रयास करता है कि आपके खर्च कम हों और बचत बढ़े।
मोदी ने फ्री राशन की योजना चलाई
मोदी ने फ्री राशन की योजना चलाई ताकि गरीब के घर का चूल्हा जलता रहे। परिवार में करीब 12 हजार बच रहे। उज्ज्वला का सिलेंडंर मिलता है उसमें 300 से अधिक बचत हो रही है। 40 हजार घरों में पाइप से रसोई गैस सप्लाई होती है। 80 हजार को जल्द मिलेगी तो बचत और बढ़ेगी।
पिछले दस साल में तीन लाख से अधिक लोगों को आश्चर्य होगा कि सांसद समर्पित भाव से काम करता है तो कितना बड़ा काम होता है। मैं लगातार काम करता रहा। हमारे काशी में तीन लाख से अधिक लोगों का मोतियाबिंद का आपरेशन हुआ है। इस आपरेशन में दस हजार का खर्चा होता है। मोदी ने तीन लाख परवारों के दस हजार बचाने का पवित्र काम किया है। जनौषधि केंद्रों पर 80 फीसद सस्ती दवा मिलती है।
सस्ती दवा से भी बनारस के लोगों का करोड़ों खर्च होने से बचा है। 90 हजार से अधिक गर्भवती महिलाओं को मातृ वंदन योजना का लाभ मिला है। गर्भवती को छह हजार मोदी सरकार ने खाते में जमा कराया है। आयुष्मान भारत योजना से बनारस के सवा साल से अधिक लोगों को फ्री इलाज मिला। परिवारों में बीमारी कितनी भी हो, पीड़ा कितनी ही क्यों न हो माताएं काम करती हैं किसी को नहीं बताती। दर्द सहकर भी किसी को नहीं बतातीं।
बच्चों के सिर कर्ज लगेगा इसलिए सहन करती हैं। यह दर्द मैं जानता हूं, तो मैने तय किया कि किसी मां को पीड़ा सहन नहीं करना होगा। अस्पताल का पूरा खर्चा मोदी उठाएगा। बनारस में जिसने लाभ लिया है 200 करोड रुपये बच गया क्योंकि मोदी ने खर्च किया है। मोदी ने तय किया है कि काशी में किसी परिवार में माता-पिता-दादा-दादी की खर्चे के जिम्मेदारी पांच लाख तक फ्री इलाज होगा।
अपना आयुष्मान कार्ड बनवाइए बाकी मोदी पर छोड़ दीजिए
आप अपना आयुष्मान कार्ड बनवाइए बाकी मोदी पर छोड़ दीजिए। सूर्य घर में दो हजार घरों में सोलर प्लांट लगा चुका है। दो से ढाई हजार यानी साल का 25 से तीस हजार बच रहा है। नई सरकार का विस्तार होगा तो हर घर को 75 हजार मिलेगा और बिजली बिल जीरो हो जाएगा। इंडी गठबंधन के नेता खुले आम कहते हैं, हिदुओं में शक्ति के विनाश की बात करते हैं।
चार जून के बाद मोदी सरकार आपकी शक्ति को महाशक्ति बनाएगा। लगातार आपके लिए काम कर रहा हूं आपके आशीर्वाद से ऊर्जा मिल रही है न थकता हूं न रुकता हूं मेरे देश वासियों की मुसीबतें कम कर सकूं, करता रहूं।
सब हाथ उठाएं, मेरा काम करेंगे
अपने संकल्प पत्र में तीन करोड़ घर बनाने की बात की है। सब हाथ उठाएं, मेरा काम करेंगे। आप लोगों के घरों में संपर्क के लिए जाते होंगे तो कहीं पर भी कोई परिवार झोपड़ी या कच्चे घर में रहता है तो कह देना चार जून के बाद उनको भी पक्का घर मिल जाएगा। यह मोदी की गारंटी है इसलिए तीन करोड़ घर बनाऊंगा। ड्रोन पायलटों से मिला जिनको साइकिल नहीं आती थी वह ड्रोन पायलट बहनें कृषि क्रांति करेंगी।
राशन योजना को बढ़ा दिया
मुद्रा में दस लाख मिलता था तो बहनों को लाभ मिलता था अब बीस लाख मिल रहा है। मोदी ने राशन योजना को बढ़ा दिया है। अगले दस दिन हमें काशी के घर -घर जाकर विकास कार्य जो अभूतपूर्व हुए हैं उस विकास की बात पहुंचानी है। पिछली साल से सोलह करोड लोग बाबा दरबार में आए।
कारोबार बढ़ता है दुकान जमीन होम स्टे का रेट बढ़ता जा रहा है। क्योंकि लोग यहां आ रहे हैं इसका फायदा बनारस को मिल रहा है। फूल, बनारसी साड़ी, नाव, आटो वाला कमा रहा है। हर एक के लिए काशी में बनास डेयरी खुल चुकी है। हमारे गांव के दूध उत्पादकों के लिए बनारस के 14 हजार से अधक पशुपालक इससे जुड़े हैं। बनारस में नारी शक्ति के लिए इतना काम हुआ है कि बताते-बताते रात हो जाएगी।
आप सभी का आभारी हूं हमें हर बूथ जीतना है? कमल खिलाना है। अधिकाधिक वोट कराना है। हमारी बहनें बूथ में एक-एक बहन 25-30 बहनें थाली ढोल और गाना बजाते पोलिंग बूथ पर जाएं दस से पहले बीस से 25 ऐसे लोग निकलें तो बूथ में पोलिंग बढ़ जाएगी। काशी की मातृ शक्ति यहां रिकार्ड वोटिंग कराएगी? दोनों हाथ उठाकर बोलें हर-हर महादेव। काशी के स्नेह के लिए आप सभी का धन्यवाद। भारत माता की जय।
The Review
Narendra Modi
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार की शाम साढ़े पांच बजे बाबतपुर एयरपोर्ट से संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित ‘नारी शक्ति संवाद' कार्यक्रम में वह शामिल होने पहुंचे।
Discussion about this post