BNP NEWS DESK। Voter Scooty Rally लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में अधिक से अधिक मतदान के लिए सुनियोजित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम के अंतर्गत रविवार को जनपद में स्कूटी रैली निकाली गई। शहर से गांव तक आठ स्थानों पर इसका आयोजन हुआ।
Voter Scooty Rally जिला निर्वाचन अधिकारी डीएम एस. राजलिंगम ने यूपी कालेज गेट से स्कूटी रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जो अतुलानंद स्कूल, शिवपुर सेंटर जेल रोड, आंबेडकर चौराहा, मिंट हाउस, जेएचवी माल, कचहरी होते हुए सर्किट हाउस पहुंची। रैली में लोगों को “मतदान का महापर्व, आओ वोट करें” का स्टीकर लगाते चल रहे थे।
जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने कहा कि मतदान लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व है, ऐसे में सबकी जिम्मेदारी है कि वह इस पर्व को अच्छे से मनाए और मतदान करें। प्रभारी अधिकारी स्वीप सीडीओ हिमांशु नागपाल ने एक जून को मतदान केंद्र पर जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग हर हालत में किए जाने हेतु लोगों से अपील की।
इसके अलावा कबीरचौरा से मैदागिन से मछोदरी होते हुए राजघाट, मालवीय चौराहा बीएचयू से रविंद्रपुरी, चेतमणि चौराहा, भवनियां पोखरी जल संस्थान होते हुए कमच्छा मंदिर, रथयात्रा होते हुए नगर निगम मुख्यालय सिगरा, मोहनसराय से गंगापुर नगर पंचायत, कपसेठी बीआरसी केंद्र से ब्लाक मुख्यालय, पिंडरा बाजार से फूलपुर बाजार, दीपराज तिराहा कटारी से चोलापुर बाजार तिराहा तथा चिरईगांव ब्लाक मुख्यालय से उमरहा बाजार तक कुल आठ स्थानों से मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत स्कूटी रैली का आयोजन किया गया। रैली में भारी संख्या में लोगों ने भाग लिया।
The Review
Voter Scooty Rally
लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में अधिक से अधिक मतदान के लिए सुनियोजित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम के अंतर्गत रविवार को जनपद में स्कूटी रैली निकाली गई।
Discussion about this post